बेबाक न्यूज़शिक्षा
एकेटीयू ने ऑफलाइन परीक्षा कराने का लिया फैसला, 10 फरवरी को जारी होगा परीक्षा कार्यक्रम

AKTU Exam 2021: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कराएगा। यह निर्णय मंगलवार विश्वविद्यालय परीक्षा समिति की 59 वीं विशेष बैठक में लिया गया। बैठक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि दो परीक्षा में गैप रखने का निर्णय लिया गया है, जिससे विद्यार्थियों को कुछ राहत मिल सके। परीक्षा कार्यक्रम बुधवार शाम तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। वेबसाइट पर विद्यार्थी परीक्षा कार्यक्रम देख सकेंगे। बैठक में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नंद लाल सिंह आदि सदस्य शामिल रहे।