खरीद न होने से नाराज किसान ने केंद्र परिसर में जलाया धान

सोनभद्र। धान खरीद के लिए एक सप्ताह से इंतजार कर रहे एक किसान ने साधन सहकारी समिति बहुअरा परिसर में ही शनिवार को अपनी उपज में आग लगा दीा। वहां मौजूद अन्य किसानों ने किसी तरह से आग बुझाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर अधिकारियों को अवगत कराया। जब उच्चाधिकारियों ने हस्तक्षेप किया तब जाकर किसान की खरीद शुरू हुई।
साधन सहकारी समिति बहुअरा में कई किसानों का नंबर लगा हुआ था। उसी में हिनौता गांव निवासी किसान तेजबली भी अपना ट्रैक्टर लेकर खड़े थे। खरीद होने की उम्मीद कम होती देख शुक्रवार को विकास भवन गए। वहां सहकारिता विभाग के अधिकारियों से मिलकर सचिव को निर्देशित करा लिए कि खरीद हो जाए। जब शनिवार को खरीद के लिए ट्रैक्टर-ट्राली लेकर केंद्र परिसर में पहुंचे तो वहां बोरा न होने की बात कही गई। इसी से नाराज तेजबली ने वहीं पर दो बोरी धान में आग लगा दिया। बाबूलाल ने कहा कि पहले खरीद नहीं हो रही थी, जब उच्चाधिकारियों से निर्देशित किया तो बोरा न होने की बात कही गई। इसी से नाराज होकर मैंने अपना धान जलाया। तेजबली ने दो बोरे में भरे धान में आग लगाया। इस संबंध में सहायक निबंधक एवं सहायक आयुक्त सहकारिता टीएन सिंह ने कहा कि धान जलाने की कोशिश करने वाले किसान का मामला हल कर लिया गया है। अब उसकी तौल हो रही है। बोरे की समस्या अभी भी जिले में बनी हुई है।
रामपुर बरकोनिया में विवाद
चतरा ब्लाक केरामपुर बरकोनिया साधन सहकारी समिति पर धान खरीद को लेकर वहां केसचिव व समिति केएक पदाधिकारी से विवाद हो गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि खरीद केलिए दबाव बनाया जा रहा था। इस वजह से विवाद हुआ।