खिचड़ी मेला: आज से चलेंगी दो मेला स्पेशल, तीन दिन चलाई जाएंगी ये ट्रेनें

गोरखपुर में मकर संक्रांति के दिन गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं के आवागमन के लिए बुधवार से दो मेला स्पेशल चलाई जाएंगी। ये मेला स्पेशल ट्रेनें गोरखपुर से नौतनवा और गोरखपुर से बढ़नी के बीच चलेंगी। लेकिन इनमें लोगों को यात्रा के लिए आरक्षित टिकट बुक कराना होगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में साधारण श्रेणी के आठ-आठ कोच लगाए जाएंगे, जो आरक्षित होंगे। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। यात्रा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा।
गोरखपुर से नौतनवा के बीच चलने वाली ट्रेन
05081 गोरखपुर-नौतनवा मेला स्पेशल 13, 14 एवं 15 जनवरी को सुबह सात बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल से 07.14 बजे, मानीराम से 07.22 बजे, पीपीगंज से 07.36 बजे, कैंपियरगंज से 07.52 बजे, आनंदनगर से 08.10 बजे तथा लक्ष्मीपुर से 08.37 बजे छूटकर 09.15 बजे नौतनवा पहुंचेगी।
05082 नौतनवा- गोरखपुर मेला स्पेशल 13, 14 और 15 जनवरी को रात नौ बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लक्ष्मीपुर से 09.30 बजे, आनंदनगर से दस बजे, कैंपियरगंज से 10.12 बजे, पीपीगंज से 10.26 बजे, मानीराम से 10.40 बजे तथा नकहाजंगल से 10.57 बजे छूटकर 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गोरखपुर से बढ़नी के बीच चलने वाली ट्रेन
05083 गोरखपुर-बढ़नी मेला स्पेशल 13, 14 और 15 जनवरी को गोरखपुर से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन नकहा जंगल से 11.14 बजे, मानीराम से 11.22 बजे, पीपीगंज से 11.36 बजे, कैंपियरगंज से 11.51 बजे, आनंदनगर से 12.20 बजे, बृजमनगंज से 12.34 बजे, उस्का बाजार से 12.45 बजे, सिद्धार्थनगर से 12.57 बजे, चिल्हिया से 13.15 बजे, शोहरतगढ़ से 13.28 बजे तथा परसा से 13.42 बजे छूटकर अपराह्न 14.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
05084 बढ़नी-गोरखपुर मेला स्पेशल 13, 14 एवं 15 जनवरी को शाम पांच बजे रवाना होगी। यह ट्रेन परसा से 05.16 बजे, शोहरतगढ़ से 05.29 बजे, चिल्हिया से 05.39 बजे, सिद्धार्थनगर से 05.57 बजे, उस्का बाजार से 06.09 बजे, बृजमनगंज से 06.20 बजे, आनंदनगर से 06.40 बजे, कैंपियरगंज से 06.50 बजे, पीपीगंज से 07.08 बजे, मानीराम से 07.30 बजे तथा नकहाजंगल से 07.42 बजे छूटकर रात 08.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
आज निरस्त रहेगी दरभंगा-अमृतसर स्पेशल
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 13 जनवरी को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर स्पेशल तथा 15 जनवरी को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का संचालन निरस्त कर दिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अमृतसर से 13 जनवरी को चलने वाली 04650 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल तथा न्यू जलपाईगुड़ी से 13 जनवरी को चलने वाली 02407 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर स्पेशल निर्धारित मार्ग व्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग व्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाई जाएगी।