बेबाक न्यूज़
धन शोधन मामले में CPI नेता के बेटे बिनेश कोडियारी की हिरासत 2 नवंबर तक बढ़ी

केरल के सीपीआइ एम नेता कोडियारी बालाकृष्णान के बेटे बिनेश कोडियारी की धन शोधन मामले में कल प्रवर्तन निदेशालय (ED) पीएमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी। अब अदालत ने 2 नवंबर तक उनकी हिरासत को मंजूर कर दिया है। आगे की पूछताछ जांच जारी है। बता दें कि कर्नाटक प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 29 अक्टूबर को धन शोधन के मामले में बिनेश कोडियारी को गिरफ्तार किया था।