प्रतापगढ़ में प्रशासन की टूटी नींद:पुलिस ने गौशाला में पकड़ी अवैध शराब फैक्ट्री; करोड़ों का माल बरामद, चार महिलाओं समेत सात आरोपी गिरफ्तार


- उदयपुर थाना क्षेत्र में अब तक 9 लोगों की मौत, वहीं प्रदेश में मार्च माह में शराब पीने से 25 मरे
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में जहरीली शराब से 9 लोगों की मौत के बाद जागे महकमे ने शुक्रवार को हथिगवां थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। यहां गौशाला की आड़ में शराब फैक्ट्री संचालित की जा रही है। मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब, केमिकल से भरे ड्रम, गत्ता और शराब बनाने के उपकरण समेत करीब 10 करोड़ रुपए का माल बरामद किया है। यहां शराब भूसे और जमीन में गाड़कर छुपाई गई थी। फैक्ट्री शराब माफिया गुड्डू सिंह की बताई जा रही है।
इससे पहले गुरुवार रात कुंडा सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। यहां हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर गांव में एक मकान में अवैध रुप से संचालित फैक्ट्री का खुलासा हुआ। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अल्कोहल, ढक्कन, खाली बोतल, पंच मशीन, बारकोड समेत 211 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मौके से पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिमाचल मेड नकली शराब बरामद
SP आकाश तोमर ने बताया कि हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहिद्दीपुर गांव में पुलिस ने गुरुवार की रात छापेमारी की। इस दौरान एक मकान में संचालित शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। यह फैक्ट्री शराब तस्कर गुड्डू सिंह की बताई जा रही है। पुलिस ने फैक्ट्री से 210 लीटर प्रतिबंधित ओपी केमिकल अल्कोहल के अलावा 211 लीटर हिमाचल मेड नकली शराब बरामद किया है। जिससे अरुणाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनाई जा रही थी। इसके अलावा फैक्ट्री से 2 ड्रम स्प्रिट, 1 लाख 30 हजार ढक्कन, 40 हजार खाली बोतल, रैपर, पंच मशीन और बार कोड मशीन बरामद किया गया।
इसके साथ फैक्ट्री में काम करने वाले 4 महिला, 3 पुरुष समेत कुल 7 लोगो को गिरफ्तार करके मुख्य शराब माफिया गुड्डू सिंह और राहुल यादव की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मौके पर पहुंचे IG रेंज केपी सिंह ने बताया कि यह गैंग बड़े ही संगठित तरीके से काम कर रहा है और इसमें शामिल कई बड़े और नामी लोग भी हैं। जिनके खिलाफ पुलिस गैंगस्टर और NSA की कार्रवाई करने जा रही है।
संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
इसके पूर्व भी प्रतापगढ़ पुलिस ने छापेमारी करके मानिकपुर इलाके से सुरेंद्र सिंह और सुधीर सिंह की 235 पेटी शराब, जबकि कुंडा इलाके के रहने वाले अतुल सिंह की 100 पेटी से अधिक की शराब भी बरामद की है। शराब फैक्ट्री की भंडाफोड़ करने में आबकारी विभाग, प्रतापगढ़ पुलिस के अलावा प्रयागराज जोन की स्पेशल टीम, टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई की।
प्रतापगढ़ में तीन दिन में 9 मरे, यूपी में अब तक 25 की मौत
प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात शराब पीने के बाद मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। यहां मंगलवार की रात कटरिया गांव में प्रधान प्रत्याशी के घर दावत हुई थी। इसमें शराब बांटी गई थी। अमेठी के तुला का पुरवा कोहरा निवासी धर्मराज बैंड बजाने आया था। उसने भी यहां शराब पी और उसके बाद घर लौट गया। गुरुवार को उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन रायबरेली ले जा रहे थे। लेकिन उसकी मौत हो गई। अब तक यहां दो सगे भाइयों समेत 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मार्च माह में पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध शराब पीने से 25 लोगों की मौत हुई है।