वाराणसीः कल किसानों को लाइव संबोधित करेंगे पीएम, सम्मान निधि की किस्त भी भेजी जाएगी खाते में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को किसानों को लाइव संबोधित करेंगे। इस मौके पर पीएम सम्मान निधि की किस्त भी किसानों के खाते में लाइव भेजी जाएगी। लाइव संबोधन के अलावा कृषि विभाग की ओर से किसानों को तमाम कृषि योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिसके लिए जिला प्रशासन ने इसकी व्यवस्था रोहनिया क्षेत्र के जगपुर इंटर कॉलेज के प्रांगण में की है।
उप कृषि निदेशक अमित मिश्रा ने बताया कि 25 दिसंबर को किसानों को कृषि से संबंधित योजनाओं के बारे में 10 बजे से 12 बजे तक जानकारी दी जाएगी। इसके बाद 12 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को लाइव संबोधित करते हुए पीएम सम्मान निधि की किस्त भी किसानों के खाते में लाइव भेजेंगे। इसके लिए जगतपुर इंटर कॉलेज में व्यवस्था की गई है, जहां कई जिलों के किसानों से पीएम वर्चुअली बात भी करेंगे। हालांकि इसमें बनारस का कोई किसान शामिल नहीं है।