सरोज एजुकेशन ग्रुप में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2020
सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड मैनेजमेंट के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग द्वारा गुरुवार, 8 अक्टूबर 2020 को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी Pi Infotech के द्वारा MCA, B.Tech एवं डिप्लोमा सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों का चयन किए गया। कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव में मंदीप तिवारी, स्निग्धा राठौर, अदिति बिस्वास एवं निकित त्रिपाठी का चयन हुआ।
इसकी जानकारी संस्थान के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर ऍम ए खान ने दी। संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर सी एल पी गुप्ता ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और कहा कि सरोज एजुकेशनल ग्रुप दिन प्रतिदिन एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। संस्थान ने इस कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज को पूर्णरूप से ऑटोमेट कर दिया है जहा पर छात्रों को सम्पूर्ण सुविधा ऑनलाइन मोड में मिल रहा है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर समीर बाजपाई जोकि ऑनलाइन क्लासेज मॉनिटर कर रहे है, ने छात्रों को शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर (एडमिन) मीनू चौधरी ने भी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा पाई इंफोकॉम को धन्यवाद ज्ञापित किया।