30 गुना तक तेज चलते मिले स्मार्ट मीटर, दबा दी रिपोर्ट, ऊर्जा मंत्री ने दिए जांच के आदेश
मंत्री श्रीकांत शर्मा – फोटो
राजधानी में बिजली उपभोक्ताओं के यहां लगे स्मार्ट मीटर 30 गुना तक तेज चलते मिले, लेकिन मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट ही दबा दी। इसका खुलासा लगभग एक साल बाद तब हुआ जब स्मार्ट मीटर के तेज चलने की जांच रिपोर्ट राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के हाथ लगी।
परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को इस घपले की जानकारी दी और दोषी अभियंताओं व मीटर निर्माता कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ऊर्जा मंत्री ने तत्काल अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं, दोषी अभियंताओं और मीटर निर्माता कंपनी पर कार्रवाई करके 15 दिन में रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि उपभोक्ता परिषद की शिकायत पर राजधानी में दो बार स्मार्ट मीटर तेज चलने की जांच कराई गई। इसमें मीटर कई गुना तेज चलते मिले। मगर उच्चाधिकारियों ने इस मामले को दबाकर उन उपभोक्ताओं के मीटर बदल दिए। लगभग साल भर बाद जांच की यह रिपोर्ट उपभोक्ता परिषद के हाथ लग गई।