अपना भारत
Delhi: सरकार ने दिया आदेश, पैरंट्स की अनुमति से 10 वीं और 12 वीं के स्टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते स्कूल

नई दिल्ली, दिल्ली में 10 और 12वीं क्लास के बच्चों को स्कूल में बुलाए जाने को लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की तैयारी और प्रैक्टिकल कार्य को लेकर बच्चों को 18 जनवरी से स्कूल में बुलाने को कहा गया है। सरकार ने साफ किया है कि केवल उन्ही छात्रों को बुलाया जा सकता है जिनके परिजन स्कूल में भेजने को लेकर राजी हों।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, स्कूल में आने वाले बच्चों का रिकॉर्ड रखना होगा, ताकि अगर कोई छात्र संक्रमित होता है तो उसकी पहचान की जा सके और उसका इलाज कराया जा सके।