Driving License: अब तत्काल सेवा से बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस, रेल टिकट और पासपोर्ट की तरह घर बैठे बनेगा DL

Driving License: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) के निर्देश के बाद अब देश की कई राज्यों ने रेलवे (Railway) और पासपोर्ट (Passport) की तरह ड्राइविंग लाइसेंस में भी तत्काल सेवा (Tatkal services) शुरू करने पर विचार कर रही है.
गाजियाबाद. अगर आप जल्दी में ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport & Highways) के निर्देश के बाद अब देश की कई राज्यों ने रेलवे (Railway) और पासपोर्ट (Passport) की तरह ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में भी तत्काल सेवा (Tatkal services) शुरू करने पर विचार कर रही है. उत्तर प्रदेश (UP) देश का पहला राज्य होगा, जहां यह सेवा सबसे पहले शुरू होगी. बुधवार को यूपी के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने गाजियाबाद के डासना में यह बात कही. अशोक कटारिया ने गाजियाबाद में मेसर्स साईंधाम सुपर सर्विसेस सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से उत्तर प्रदेश का प्रथम निजी ऑटोमेटिक प्राधिकृत वाहन परीक्षण केन्द्र का उद्घाटन के मौके पर यह बात की. अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा.
यूपी परिवहन विभाग के ये हैं निर्देश
अशोक कटारिया ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सभागार में परिवहन विभाग एवं परिवहन निगम के अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी किया. समीक्षा बैठक में परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रोडवेज की वाहनों का फिटनेस की जांच समय के अनुसार अवश्य करा लिया जाए. रोडवेज के बस अड्डों एवं रोडवेज की बसों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए.
क्या कहना है अधिकारियों का
परिवहन मंत्री जिले में दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, अत्यधिक तेज गति से वाहन न चलाने की भी अपील की. गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘मंत्री महोदय ने कई तरह के निर्देश दिए हैं. अब गाजियाबाद में वाहनों का ऑटोमेटिक मशीनों द्वारा जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. इससे आरटीओ आने वाले लोगों को कई तरह की असुविधाओं से निजात मिलेगी और साथ ही समय की भी बचत होगी. ड्राइविंग लाइसेंस में भी पासपोर्ट और रेलवे की तरह तत्काल सेवा शुरू करने की बात कही गई है. इसको लेकर काम चल रहा है. बहुत जल्द यह सेवा ऑनलाइन शुरू हो जाएगी.
वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी हो रहा है ऑनलाइन
बता दें कि जिले में नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से हो इसके लिए पिछले दिनों ही परिवहन विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी किए थे. गाजियाबाद सहित यूपी के सभी परिवहन कार्यलयों में डीलर्स से ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा गया था. यूपी में अब नई व्यवस्था में अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी कागजात डीलर के पास ही जमा होंगे. डीलर ही इन कागजातों को आरटीओ गाजियाबाद के पोर्टल पर अपलोड करेंगे. अपलोड किए गए कागजात का ऑनलाइन सत्यापन होने के बाद परिवहन कार्यालय द्वारा उस वाहन के रजिस्ट्रेशन को अप्रूव किया जाएगा और उस वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किया जाएगा.